भोपाल।मध्यप्रदेश में इस बार बंपर सब्जियों की पैदावार हुई, जिससे किसानों के चेहरे तो खिल उठे थे, लेकिन कोरोना महामारी से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. अब यही पैदावार किसानों के लिए मुसीबत बन गया है क्योंकि कोरोना के खौफ में बाजारों से खरीददार ही गायब हैं. हालत ये है कि भोपाल प्रशासन ने जो रेट लिस्ट सब्जियों की तय की थी, उससे भी कम दाम में सब्जियां नहीं बिक रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सब्जियों के दाम में कितनी गिरावट आई है.
सब्जियों के दाम कम होने के ऐसे तो कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण है लोगों का बाहर कम निकलना. जिसके चलते दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले साल और इस वक्त कोरोना काल की तुलना की जाए तो इस बार सब्जियों के दाम काफी कम हैं. शहर के विट्ठल मार्केट सब्जी मंडी के अध्यक्ष हरिओम खटीक का कहना है कि विट्ठल मार्केट में 750 वेंडर हैं, लेकिन सिर्फ 400 को ही अनुमति दी गई है, जिसके चलते किसान कम कीमत में भी सब्जियां बेचकर जा रहे हैं.