भोपाल।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में आप दिन रात पूरे समर्पण भाव से देश एवं देशवासियों के लिए कार्य करते रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र ही स्वस्थ होकर पुनः जन सेवा के कार्यों में लगें. पूरे देश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, वीडी शर्मा ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना - Amit Shah Twit
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
![केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, वीडी शर्मा ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना Amit Shah - VD Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8270005-thumbnail-3x2-adm.jpg)
अमित शाह- वीडी शर्मा
अमित शाह ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है. शाह ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. शाह ने ट्वीट में लिखा है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग खुद को आइसोलेट करें और कोरोना संक्रमण की जांच भी कराएं.