मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम अटल बिहारी चंबल प्रोग्रेस-वे होने पर बोले वीडी शर्मा, कहा- करता हूं स्वागत - BJP state president VD Sharma

मुख्यमंत्री शिवराज ने 'चंबल प्रोग्रेस-वे' का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस-वे' रखने का ऐलान किया है. सीएम के इस ऐलान का मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत किया है.

Late Atal Bihari Vajpayee-VD Sharma
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी-वीडी शर्मा

By

Published : Aug 16, 2020, 3:50 PM IST

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सीएम शिवराज ने 'चंबल प्रोग्रेस-वे' का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस-वे' रखने का ऐलान किया है. सीएम के इस ऐलान का मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत किया है.

अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस-वे नाम का स्वागत करता हूं: वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में कहा कि आज सभी लोग संकल्प लेते हैं कि अटल जी के सुशासन, चाहे वह सत्ता के क्षेत्र में हो, चाहे संगठन के क्षेत्र में हो. जो उन्होंने हमें दिया उसे संकल्प के तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता उसे आगे ले जाने का प्रयास करेंगे.

वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें आज इस बात की बड़ी खुशी है और गर्व है इस बात का कि वह भी चंबल क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे सीएम शिवराज को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने 'चंबल प्रोग्रेस-वे' को 'अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस-वे' नाम दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि यह नाम उनके शासन के उस दिन को याद कराता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और चतुर्भुज के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया है.

'अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस-वे' को लेकर सीएम शिवराज का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा और अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details