मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा- अब तो कमलनाथ भी भगवा हो गए हैं

राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'अब तो कमलनाथ भी भगवा हो गए है. इस पर आपकी क्या राय है?'

vd sharma tweeted
वीडी शर्मा का ट्वीट

By

Published : Aug 4, 2020, 7:26 PM IST

भोपाल।5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़ी संख्या में निमंत्रित साधु-संत अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम मंदिर के भूमि पूजन के एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही कमलनाथ ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल भी भगवा कर दी है.

इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'अब तो कमलनाथ जी भी भगवा हो गए दिग्विजय सिंह जी !! आतंक के रंग को लेकर अब आपकी क्या राय है ?' दिग्विजय सिंह अपने कई बयानों में भगवा रंग को आतंक से जोड़ चुके हैं. इसी को वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details