भोपाल।03 नवंबर को प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. दोनों दल के नेता एक दूसरे पर हमला भी बोल रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना है, उसकी प्लानिंग कर रही है कांग्रेस. वहीं रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसको वीडी शर्मा ने चौथे स्तंभ पर कड़ा प्रहार बताया है.
कांग्रेस पर शर्मा का तंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जीत के दावों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस अब हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना है उसकी प्लानिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें-कमलनाथ के आवास पर चुनावी मंथन, सभी सीटों पर किया जीत का दावा
वीडी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप
उपचुनाव के दौरान प्रदेश के पोलिंग बूथों पर हुई गोलाबारी को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि जिस अंचल में चुनाव हो रहे थे, वहां क्रिया की प्रतिक्रिया होती है और ऐसा ही हुआ है. बदनावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर हमला किया, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया. वहीं मुरैना में बीजेपी और बसपा के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया.
वोटिंग के दौरान कहां हुए विवाद
- भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां
मेहगांव विधानसभा सीट वोटिंग के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है.
- पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद
भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद किया. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.
- मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग घायल
मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और फायरिंग भी की. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.