मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला कांग्रेस में हुए शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- NO टेंशन

ग्वालियर क्षेत्र के वरिष्‍ठ नेताओं में गिने जाने वाले बालेंदु शुक्ला घर वापसी करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही उपचुनाव से पहले बीजेपी को ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़ा झटका लगा है. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आए है, पढ़िए पूरी खबर....

By

Published : Jun 5, 2020, 6:38 PM IST

BJP state president
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल।मध्यप्रदेश में अभी उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन इन दिनों दल-बदल अभियान शुरू हो गया है. इसी क्रम में ग्‍वालियर क्षेत्र के वरिष्‍ठ नेताओं में गिने जाने वाले बालेंदु शुक्ला घर वापसी करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही उपचुनाव से पहले बीजेपी को ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़ा झटका लगा है.

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने पर वीडी शर्मा का बयान

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस में घर वापसी की है. उसके बाद अब ग्वालियर के बड़े नेता बालेंद्र शुक्ल ने भी कांग्रेस का दामन थामकर अपनी घर वापसी कर ली है. जानकरों की मानें तो दोनों नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के चलते बीजेपी में शामिल हुए थे, और अब सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इसके चलते फिर दोनों नेताओं ने सिंधिया का विरोध करते हुए कांग्रेस में घर वापसी की है.

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर जाकर मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा करने जैसा हो गया है. दोनों की मुलाकात के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों नेताओं की मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया और मुख्यमंत्री को सहज सरल और संवेदनशील बताते हुए कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के घर जाना मिलना यह पारिवारिक सहज प्रक्रिया है. वहीं बीजेपी नेता बालेंद्र शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष का कहना है, चिंता करने का कोई विषय नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बताते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री इतने सहज सरल और संवेदनशील हैं, कि वह अपने कार्यकर्ताओं के घर जाना मिलना, पारिवारिक प्रकिया मानते हैं. तो वहीं ग्वालियर के बड़े नेता बालेंद्र शुक्ला के कांग्रेस में घर वापसी पर प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित संगठन हैं. ऐसे में चिंता करने का कोई विषय नहीं है, आने वाले दिनों में उन्हें समझ आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details