भोपाल।प्रदेश में गुना की घटना के बाद पूरे प्रदेश में राजनैतिक आरोप प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है. जहां एक तरफ कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है, तो वहीं बीजेपी इस मामले में दिग्विजय सिंह की भूमिका पर सवाल उठा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गुना मामले में गब्बू पादरी और दिग्विजय सिंह के कनकेशन की जांच की मांग की है.
गब्बू पादरी और दिग्विजय सिंह के बीच कनेक्शन की हो जांच- वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गुना मामले में गब्बू पादरी और दिग्विजय सिंह के कनकेशन की जांच की मांग की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मामले में दिग्विजय की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुना की घटना की जांच होनी चाहिए, जिसमें दिग्विजय सिंह और जमीन पर कब्जा करने वाले गब्बू पादरी के बीच क्या संबंध हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए.
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव से पहले राजनीतिक विद्वेष फैलाना चाहती है. गुना में जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसके बाद दलित किसान दंपति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद मामले में संज्ञान लेकर सीएम शिवराज ने गुना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था.