मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वामपंथी मानसिकता के लोग देश को अस्थिर करने की कर रहे साजिश- वीडी शर्मा - भोपाल

बीजेपी चौपाल के जरिए किसानों को कृषि कानून समझाएगी. वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ वामपंथी विचारधारा के लोग देश को अस्थिर करने की कोशिश में लगे हैं.

VD Sharma, BJP State President
वीडी शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Dec 12, 2020, 6:06 PM IST

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी किसान आंदोलन से हुए नुकसान की भरपाई करने और किसानों के बीच जाने की तैयारी में है. इसको लेकर संगठन एक रूपरेखा तैयार कर रहा है. जिसके तहत 15 और 16 दिसंबर को संभाग स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल आयोजित की जाएगी. जिससे देश के किसानों को किसान कानून के बारे में समझाया जा सके.

वामपंथी मानसिकता के लोग देश को कर रहे अस्थिर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि कुछ वामपंथी विचारधारा के लोग देश को अस्थिर करने की कोशिश में लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे सबसे बड़ा हाथ कांग्रेस का है, जो किसानों के बीच भ्रम पैदा कर उन्हें भड़का रही है और देश को अस्थिर करने की कोशिश में है. जबकि किसान कानून किसानों के हित में है. वीडी शर्मा ने कहा कि यह बात हम किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाएंगे. इसके लिए संभाग स्तर से बूथ स्तर और हर एक इकाई पर जाकर किसान चौपाल के जरिए किसानों को इसकी बारीकियां समझाएंगे. उन्हें बताएंगे कि यह कानून किसानों के हित में है.

वीडी शर्मा

जानकारी के अनुसार बीजेपी 15 और 16 दिसंबर को प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौपाल के माध्यम से किसानों को कृषि कानून की बारीकियां समझाएंगे. किसानों के बीच जाने को लेकर बीजेपी ने संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल और अन्य पदाधिकारी इसकी रूपरेखा बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details