भोपाल।मंगलवार की रात से मध्यप्रदेश की राजनीति में मचे भूचाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार खुद अंतर कलह और अंतर विरोध से जूझ रही है. इस घटनाक्रम का बीजेपी से कोई लेना- देना नहीं है. घटनाक्रम को लेकर कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए.
हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बोले वीडी शर्मा, कहा- सीएम, सिंधिया और दिग्विजय दें जवाब
मंगलवार की रात से मध्यप्रदेश की राजनीति में मचे भूचाल और आरोप- प्रत्यारोप के बीच मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि, इस मामले में सीएम, सिंधिया और दिग्विजय सिंह जवाब दें.
उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से बीजेपी का कोई लेना- देना नहीं है, यह सिर्फ उनका अंतर्विरोध है, जो खुलकर सामने आ रहा है. इस मामले में दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए, क्योंकि यह सरकार ऑलरेडी ब्लैकमेल सरकार है, जब बनी थी तब भी जोड़- तोड़ के आधार पर बनी थी.
वहीं दिग्विजय सिंह के आरोप पर वीडी शर्मा का कहना है कि, वो अपने लोगों की चिंता करें, अपने घर को बचाएं और रही बात बीजेपी कांग्रेस के विधायकों के आपस में मिलने की तो हम सब मनुष्य हैं और आपस में एक दूसरे से मुलाकात करना एक सामान्य व्यवहारिक दर्शाता है.