भोपाल। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में हुए आरक्षण को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस को SC-ST विरोधी मानसिकता का बताया है. दरअसल, बुधवार को प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की घोषणा की गई है. छिंदवाड़ा नगर निगम को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ का गृह जिला है. वहां अनुसूचित जनजाति को आरक्षित करने पर उन्होंने विरोध जताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि सभी आरक्षण नियम अनुसार हुए हैं. कांग्रेस को ऐसे आरक्षण का स्वागत करना चाहिए था जबकि वे इसका विरोध कर रही है.
अनुसूचित जन जाति की विरोधी है कांग्रेस- वीडी शर्मा
प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण संपन्न हुए हैं. इस दौरान छिंदवाड़ा नगर निगम अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. कांग्रेस ने आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह नियम विरुद्ध आरक्षण किया गया है. इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का यह बयान उनकी अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार ही हुआ है. किसी भी निकाय में आरक्षण, वहां की जनसंख्या के आंकड़ों पर होता है. छिंदवाड़ा में 3. 44 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है. इसी आधार पर आरक्षण का फैसला भी हुआ है. ऐसे में कांग्रेस को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए था न कि उसका विरोध.
पढ़ें-दिग्विजय के 'गिनीपिग' वाले बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, 'जब ज्ञान न हो तो नहीं बोलना चाहिए'