मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुरुआती रुझानों पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बहुमत के साथ जीत का किया दावा

उपचुनाव की मतगणना में आए शुरुआती रुझानों के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी.

VD Sharma, BJP State President
वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Nov 10, 2020, 11:23 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में ही कई सीटें बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही हैं. मतगणना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, 'बीजेपी बहुमत के साथ जीतेंगी. जनता ने बीजेपी की 15 साल वाली सरकार के काम देंखे हैं और 15 महीने की कांग्रेस सरकार के काम भी देखे हैं, यहीं वजह है कि, जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया है'.

शुरूआती रूझानों पर बोले वीडी शर्मा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रुझानों में परिवर्तन वाले बयान पर वीडी शर्मा का कहना है कि, 'कमलनाथ जी को भ्रम हो गया था कि, वो मध्यप्रदेश के नेता थे, लेकिन वो न कभी मध्यप्रदेश के नेता थे और न कभी चुने गए'. उन्होंने ईटीवी भारत से खासबात करते हुए कहा कि, 'कमलनाथ जी को लगता था कि, उनके ऊपर हनुमान जी की कृपा होगी, लेकिन हनुमान जी की कृपा तो उनके ऊपर होती है, जो कुछ अच्छा काम करते हैं. हनुमान जी जानते है, आपको ठीक करना है, इसलिए तो भाजपा को समर्थन मिल रहा है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश को दिग्विजय सिंह के हाथ में दे दिया था और सभी जानते हैं कि, अगर दिग्विजय सिंह के हाथ में कोई चीज आती है, तो उसका क्या होता है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details