भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां शर्मा ने अधिकारिक रूप से अपने काम की शुरुआत करते हुए चेंबर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता 24 घंटे काम करते हैं. इसी के बल पर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे बीजेपी कार्यालय, उपचुनाव में जीत की भरी हुंकार - bhopal latest news
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वीडी शर्मा के पास मौजूदा समय में कई चुनौतियां हैं, जिनमें हाल ही में होने वाले दो स्थानों पर विधानसभा के उपचुनाव हैं. साथ ही आने वाले निकाय चुनाव भी शर्मा के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे. शर्मा का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार चलाने में असफल साबित हो रही है, लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है.
अब देखना यह है कि प्रदेश में अनुकूल वातावरण ना होने के बावजूद क्या शर्मा अपने आप को साबित कर पाते हैं और क्या इन चुनावों को जीतकर, वीडी शर्मा अपने अनुभव और अपनी संगठनात्कम दृस्टि से कितना मजबूत साबित कर पाते है.