भोपाल। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के विवादित बयान के बाद BJP ने उन पर चौतरफा हमला किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मौलाना यह भूल गए हैं कि वह भारत में रहते हैं किसी अरब देश में नहीं. जिन लोगों का मदनी जिक्र कर रहे हैं उन्होंने भारत को लूटा है. भारत की संस्कृति और जमीन पर हमला किया है. इसलिए यह देश आताताईओं और हमलावरों का नहीं हो सकता. वीडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों 24 घंटे भारत और मातृभूमि की सेवा और विकास के लिए काम करते हैं. इसीलिए देश इन जैसे देशभक्तों का है, ना कि विदेशी हमलावरों का.
मौलाना मदनी का बयान: मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि भारत में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत जितना PM मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही मदनी का भी है. मदनी ने इस्लाम को तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है. मौलाना मदनी ने यह सारी बातें दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्य्रक्रम के दौरान अपने संबोधन के कहा. मदनी के बयान पर अब सियासी बहसबाजी शुरु हो गई है और पूरे देश में BJP इसे लेकर बयान दे रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने भी निशाना साधा.