भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति समझाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है. यह मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में किया जा रहा है. इस दौरान सीहोर जिले के शाहगंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए.
प्रदेश भर में शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीजेपी का यह प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश के 1,059 मंडलों में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग नेता प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हो रहे हैं. दरअसल, पार्टी हर साल इस तरीके के आयोजन कर अपने पुराने कार्यकर्ताओं और नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करती है. इसके साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जरूरी जानकारी बताती है, जिससे वह जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से बता सकें.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि पार्टी को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को बेहतर तरीके से समझने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है, जिससे हमारे मूल कार्यकर्ता और नायक कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा से अच्छे तरीके से अवगत हो सकें.