भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादित बयानों से चोली दामन का रिश्ता है. दिग्विजय सिंह के बयान ज्यादातर विवादों में रहते हैं. फिर चाहे मीनाक्षी नटराजन को 100 टका टंच माल बताना हो या ओसामा को ओसामाजी कहकर संबोधित करने का. इस बार दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लेकर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.
मामा के घर से होती है दलाली
दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पर पहुंचे थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि शिवराज सिंह चौहान हर मंच से कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में मंत्रालय (वल्लभ भवन) को दलाली का अड्डा बना दिया गया था. इसके जवाब में उन्होंने सिर्फ एक लाइन कहा कि मामा की दलाली घर से होती है.
वीडी शर्मा का जवाब
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ के निवास पर यही सब करते रहते थे. इसीलिए सब कुछ इनको याद है. लिहाजा इशारों-इशारों में वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को दलाल बता दिया. साथ ही कहा कि दलाली कहां होती थी, यह सभी जानते हैं, 281 करोड़ रुपए का आयकर का छापा इनके परिवार और उनके रिश्तेदारों पर ही पड़ा था.
हर मंच पर शिवराज ने मंत्रालय को बताया था दलालों का अड्डा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर मंच से यही कहते हुए सुने जाते हैं कि कमलनाथ सरकार में मंत्रालय दलालों का अड्डा बन गया था. कमलनाथ सरकार के दौरान ही कमलनाथ और उनके करीबी रहे प्रवीण कक्कड़ आरके मिगलानी के अलावा अन्य रिश्तेदारों के यहां आयकर का छापा पड़ा था. जिसके बाद से लगातार कमलनाथ को लेकर बीजेपी हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है.