मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी ने दिखाया आईना, कहा- विपदा के वक्त IIFA की तैयारियों में व्यस्त थे कमलनाथ - पूर्व सीएम कमलनाथ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार किया है.

file photo
फाइल फोटो

By

Published : Apr 19, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 8:25 PM IST

भोपाल। वैश्विक महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सरकारी प्रबंधन पर विपक्ष सवाल पर सवाल दाग रहा है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट पिछली सरकार को आईना दिखाया है, शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, जब प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करनी चाहिए थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री आईफा अवार्ड की तैयारियों में पूरे प्रसाशन के साथ व्यस्त थे. यही वजह है कि इंदौर और भोपाल आज इस स्तिथि में है.

शर्मा ने अगले ट्वीट में लिखा, कमलनाथ जिनका आज कल काम सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा इस महामारी के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों की आलोचना करना है. कृपया करके ये बताएं कि उन्होंने 30 जनवरी (जब केरल में कोरोना का केस निकला) से 20 मार्च तक प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाये हैं.

तीसरे ट्वीट में लिखा, कमलनाथ सरकार ने पिछले एक साल में सिर्फ दो ही काम किये हैं, ट्रांसफर-पोस्टिंग और बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना. भ्रष्टाचार एक मात्र लक्ष्य था कमलनाथ सरकार का.

लगातार चौथे ट्वीट में लिखा, प्रदेश के लिए ये राहत की बात है कि इस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं है. नहीं तो प्रदेश में स्तिथि और भयाभय होती. कांग्रेस की प्राथमिकताओं के बारे में तो पूरा देश जानता है, जनता-जनार्दन उनके लिए सबसे आखिरी में आते हैं और शायद उनकी प्राथमिकताओं में है ही नहीं.

Last Updated : Apr 19, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details