भोपाल। वैश्विक महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सरकारी प्रबंधन पर विपक्ष सवाल पर सवाल दाग रहा है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट पिछली सरकार को आईना दिखाया है, शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, जब प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करनी चाहिए थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री आईफा अवार्ड की तैयारियों में पूरे प्रसाशन के साथ व्यस्त थे. यही वजह है कि इंदौर और भोपाल आज इस स्तिथि में है.
शर्मा ने अगले ट्वीट में लिखा, कमलनाथ जिनका आज कल काम सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा इस महामारी के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों की आलोचना करना है. कृपया करके ये बताएं कि उन्होंने 30 जनवरी (जब केरल में कोरोना का केस निकला) से 20 मार्च तक प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाये हैं.