भोपाल।भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके लिए 30 और 31 अगस्त को भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि चुनाव के लिए हम कार्यकर्ताओं के बीच आ रहे हैं और सभी पदाधिकारियों से मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नेता पहुंचकर बैठक करेंगे.
30 अगस्त को वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर पहले मुरैना के अम्बाह, जौरास दिमनी, सुमावली और मुरैना विधानसभा की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. फिर 31 अगस्त को मालनपुर , भिंड, गोहद, मेहगांव की विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
दोनों नेताओं के अलावा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री सुशास भगत के अलग-अलग दौरे प्रस्तावित हैं. जहां पर वो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.