भोपाल। मध्यप्रदेश के 28 सीटों पर उपचुनाव जारी है. वहीं इस बीच प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचे. उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. वीडी शर्मा बीजेपी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं. हमारे पास कांग्रेस की तरह गुंडे कार्यकर्ता नहीं हैं. कांग्रेस की मॉनिटरिंग दिग्विजय सिंह कर रहे हैं और जनता बखूबी जानती है कि दिग्विजय सिंह के राज में हमेशा गुंडागर्दी ही हुई है. इसीलिए केंद्रों पर इस तरह की खबरें आ रही हैं, हालांकि इन सभी पर बीजेपी की नजर बनी हुई है.
वीडी शर्मा का बयान
वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कंट्रोल रूम की सेल के साथ बैठक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उप चुनाव में जनता बीजेपी को बहुमत से जिताएगी. बीजेपी के कार्यकर्ता मेहनत और लगन के साथ चुनाव में काम कर रहे हैं. उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. हमारे जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्थन भाव से काम करते हैं. कांग्रेस की तरह गुंडे कार्यकर्ता हमारे पास नहीं हैं. दिग्विजय सिंह कांग्रेस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और दिग्विजय सिंह के राज में जनता ने देखा है कि वह केवल गुंडागर्दी ही करते हैं.