मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल पहुंचीं बीजेपी उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, कहा- पूरी दुनिया ने माना पीएम मोदी का लोहा

प्रबुद्ध लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद- 370 में बदलाव पर बात करने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भोपाल पहुंचीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी का लोहा माना है.

वसुंधरा राजे सिंधिया

By

Published : Sep 27, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:24 PM IST

भोपाल। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को भोपाल पहुंची, जहां उन्होंने प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की, इस दौरान वसुंधरा राजे सिंधिया ने अनुच्छेद- 370 पर बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी का लोहा माना है.

बीजेपी कार्यालय में वसुंधरा राजे का संबोधन


वसुंधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि 'कश्मीर को लेकर कुछ गलतियां जवाहरलाल नेहरू ने भी की थीं, दोस्ती के चलते कश्मीर को भारत में मिलाने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने नेहरू जी को दे दिया था. अगर ऐसा नहीं होता तो आज POK भी भारत के पास ही होता'. साथ ही वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'प्रचंड बहुमत आने के बाद उन्होंने और गृहमंत्री ने अनुच्छेद 370 में बदलाव किए, अटल जी ने भी इस पर बहुत ध्यान दिया था, लेकिन बहुमत नहीं होने के चलते वह इस काम को पूरा नहीं कर पाए थे'.


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि 'मेरा मध्य प्रदेश से बहुत पुराना रिश्ता है, क्योंकि मैं यहीं बड़ी हुई और यहां तक पहुंची हूं, तो ये आप सब कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है मैं मध्यप्रदेश की बेटी हूं.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'आज जब मध्यप्रदेश के कुछ लोग मिलते हैं, तो शिवराज सिंह चौहान के लिए कहते हैं कि 9 माह हो गए हैं, बाकी का टाइम कैसे कटेगा, हमें शिवराज की याद आ रही है.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details