भोपाल। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त को आता है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस अवसर पर राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया का शुभारंभ करेंगे, टी.टी. नगर स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी किया जायेगा, जिसे खिलाड़ी देख पाएंगे . साथ ही फिट रहने की शपथ भी लेंगे. प्रदेश के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर शपथ ग्रहण करेंगे.
मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन कल, प्रदेश भर में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन - टी. टी. नगर स्टेडियम
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.
खेल और युवा कल्याण संचालक एस.एल थाउसेन के अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिलों में खेल प्रतियोगिता के साथ नागरिकों को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जो टी. टी. नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर बोर्ड ऑफिस चौराहे तक जाएगी. इस कार्यक्रम में हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशिया कप के पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रशिक्षक मीर रंजन नेगी भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक अधिकारी और कर्मचारी मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर भोपाल हॉकी और मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के बीच मैत्री मेच खेला जाएगा. इस अवसर पर पौधरोपण भी किया जाएगा.