63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने जीता पदक - भोपाल
राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल पुरुष वर्ग के कई इवेंट्स आयोजित किए गए.
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशि
भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल पुरुष वर्ग के कई इवेंट्स आयोजित किए गए, जिसमें अलग-अलग राज्यों के शूटर्स ने प्रदर्शन करते हुए मेडल्स अपने नाम किए. खेले गए 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में आर्मी के गुरप्रीत सिंह ने पहला, नेवी के योगेश सिंह ने दूसरा और हरियाणा के अनीस ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं टीम इवेंट में नेवी पहले, हरियाणा दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रही.