मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने जीता पदक - भोपाल

राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल पुरुष वर्ग के कई इवेंट्स आयोजित किए गए.

63rd national shooting championship
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशि

By

Published : Jan 1, 2020, 11:24 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल पुरुष वर्ग के कई इवेंट्स आयोजित किए गए, जिसमें अलग-अलग राज्यों के शूटर्स ने प्रदर्शन करते हुए मेडल्स अपने नाम किए. खेले गए 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में आर्मी के गुरप्रीत सिंह ने पहला, नेवी के योगेश सिंह ने दूसरा और हरियाणा के अनीस ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं टीम इवेंट में नेवी पहले, हरियाणा दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रही.

63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशि
इसी तरह 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल सिविलियन मुकाबले में केरल के नवीन ने स्वर्ण, उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने रजत और दिल्ली के अर्पित गोयल ने कांस्य पदक जीता. इसके टीम इवेंट में तमिलनाडु की टीम पहले, उत्तराखंड की टीम दूसरे और दिल्ली की टीम तीसरे नंबर पर रही. 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल वेटरन्स मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रभात कुमार पहले, गुजरात के पांचाल रोहित दूसरे और उत्तर प्रदेश के ही श्याम सिंह यादव तीसरे नंबर पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details