भोपाल। महीने की पहली तारीख को मंत्रालय में वंदे मातरम का गायन किया गया. इस बार बारिश के चलते वंदे मातरम का कार्यक्रम मंत्रालय की बिल्डिंग में हुआ. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली समेत मंत्रालय के चुनिंदा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
भोपाल: मंत्रालय में हुआ वंदे मातरम का गायन, सीएम कमलनाथ रहे मौजूद - भोपाल में वंदे मातरम का कार्यक्रम
महीने की पहली तारीख को मंत्रालय में वंदे मातरम का गायन किया गया.वल्लभ भवन में बने गार्डन में वंदे मातरम के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होना था, लेकिन इस बार बारिश को देखते हुए वंदे मातरम का गायन मंत्रालय के हॉल में किया गया.
![भोपाल: मंत्रालय में हुआ वंदे मातरम का गायन, सीएम कमलनाथ रहे मौजूद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4009435-thumbnail-3x2-img.jpg)
मंत्रालय में हुआ वंदे मातरम का गायन
मंत्रालय में हुआ वंदे मातरम का गायन
वल्लभ भवन में बने गार्डन में वंदे मातरम के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होना था, लेकिन इस बार बारिश को देखते हुए वंदे मातरम का गायन मंत्रालय के हॉल में किया गया. वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अगर बारिश नहीं होती तो आज काफी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था. जिसमें स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुति देने वाले थे लेकिन भारी बारिश के कारण यह कार्यक्रम वल्लभ भवन में आयोजित किया गया.