भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली को देश के दिल मध्यप्रदेश से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए एक और सौगात रेलवे द्वारा दी गई है. राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली यह गाड़ी अब 18 सितंबर 2023 से आगरा कैंट स्टेशन पर भी रुकेगी. इसको लेकर रेलवे मंत्रालय ने समय सारणी में परिवर्तन करते हुए नई समय सारणी जारी कर दी है. अब भोपाल से आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए और दिल्ली से आगरा वापस आने वाले यात्रियों के लिए इसे एक अच्छी सुविधा के रूप में देखा जा रहा है. आते और जाते समय 4 मिनट के लिए गाड़ी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
रेल यात्री के लिए खुशखबरी, 18 सितंबर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत, जारी हुई नई समय सारणी - MP Vande Bharat Express stops
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 18 सितंबर 2023 से आगरा कैंट स्टेशन पर भी रुकेगी. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने समय सारणी में परिवर्तन किया है.
18 सितंबर से आगरा कैंट स्टेशन पर होगा ठहरावःइस संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है कि" दिनांक 18 सितंबर 2023 से गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), ग्वालियर, आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि करते हुए संशोधित समय-सारणी के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है".
- वंदे भारत से पहले भी MP के यात्री कर चुके हैं देश की हाई स्पीड ट्रेनों में सफर, इसलिए मिली है प्रदेश को तेज रफ्तार ट्रेनें
- एमपी में लॉन्चिंग से पहले डैमेज हुई वंदे भारत ट्रेन, ग्वालियर को मिला स्टॉपेज, क्रेडिट की राजनीति शुरू
- लग्जरी सफर का मजा देने से पहले ही डैमेज हुई Vande Bharat Express, देखें भोपाल से ETV की स्पेशल रिपोर्ट
वंदे भारत एक्सप्रेस का समयः गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से 5.40 बजे प्रस्थान कर, 8.39 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचकर, 8.43 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रस्थान कर, 9.41 बजे ग्वालियर पहुंचकर, 9.45 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 11.11 बजे अगरा कैंट पहुंचकर, 11.15 आगरा कैंट से प्रस्थान कर, 13.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 14.40 बजे प्रस्थान कर, 16.20 बजे अगरा कैंट पहुंचकर, 16.24 आगरा कैंट से प्रस्थान कर, 17.38 बजे ग्वालियर पहुंचकर, 17.42 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 18.56 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचकर, 19.00 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रस्थान कर, 22.15 रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.