भोपाल। जब बात वैलेंटाइन डे की हो तो ऐसे लोगों की चर्चा भी शुरू हो जाती है, जो बड़ी पोस्ट पर हैं, लेकिन अब तक कुंवारे है. यदि वह ब्यूरोक्रेसी से जुड़े हो यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस हो तो फिर बात ही अलग है. ऐसे ही कुछ अवेटेड बैचलर अफसरों की कहानी ईटीवी भारत आपके सामने ला रहा है. मध्यप्रदेश में करीब 359 आईएएस इस समय पोस्टेड हैं और इनमें से 8 से अधिक कुंवारे हैं. वहीं आईपीएस अफसरों की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को जारी ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार 247 आईपीएस पदस्थ हैं और इनमें से 4 से अधिक कुंवारे हैं.
सचिन अतुलकर सबसे पॉपुलर:अगर हम ऐसे अफसरों की बात करें, जिन्हें अफसर बने लंबा अरसा हो गया है और अब तक उन्हें अपने वैलेंटाइन का इंतजार है. इनमें दो अफसर तो भोपाल में ही पदस्थ हैं और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लिए हैं. इनमें सबसे पहला और पापुलर नाम भोपाल के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस सचिन अतुलकर हैं. वर्ष 2007 बैच के आईपीएस सोशल मीडिया पर खासे पापुलर हैं. इनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि इनके नाम से बनाए गए फेक अकाउंट पर भी लाखों फॉलोअर हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत दूसरे प्लेटफार्म पर खासे चर्चित हैं. 39 साल के होने के बाद भी अब तक कुंवारे हैं. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब इनसे बात की तो वे केवल मुस्कुरा कर रह गए और कुछ नहीं बोले. जबकि लड़कियों की लंबी कतार लगी है और इनके फैन में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. यह मूल रूप से एमपी के रायसेन जिले के रहने वाले हैं और अपनी फिटनेस से बालीवुड अभिनेताओं को भी मात देते हैं.
गौरव बैनल, सीईओ स्मार्ट सिटी:राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी सीईओ बनकर आए गौरव बैनल भी अविवाहित हैं. पता चला है कि इस वैलेंटाइन के बाद वे परिणय बंधन में बंध जाएंगे. वर्ष 2016 बैच के गौरव बैनल मूल रूप से देवास जिले के रहने वाले हैं. इनकी सगाई हो गई है. ये भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन विभागीय काम को अधिक दिखाते हैं. स्मार्ट और गुड लुकिंग गौरव बैनल से जब उनकी वैलेंटाइन को लेकर पूछा तो वे भी खामोश रहे.