भोपाल। कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला तय करता है, लेकिन गठबंधन तक की अलग कहानी होती है. ऐसी ही कुछ जोड़ियां, जो इत्तफाक से मिले या इन्हे परिवार ने मिलाया और एक दूसरे को हो गए. ये उन आईएएस, आईपीएस अफसरों की जोड़ियां है, जिसमें माेहब्बत और संघर्ष दोनों ही है. इनमें से कुछ जोड़ियां सोशल मीडिया पर खासी वायरल होती हैं. इन अफसरों के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ खास जोड़ियों की निजी जिंदगी और प्रेम कहानी के बारे में.
आईपीएस इरशाद वली और आईएएस सुफिया फारुखी इरशाद वली-सुफिया फारुखी:एमपी के तेज तर्रार पुलिस अफसर माने जाने वाले 2004 बैच के आईपीएस और भोपाल के डीआईजी रहे इरशाद वली ने एमपी की 2009 बैच की आईएएस सुफिया फारुखी से शादी की है. इरशाद वली मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और इन्हें नागालेंड कैडर मिला था. इनका एमपी कैडर की आईएएस सुफिया फारुखी से पारंपरिक तरीके से विवाह तय हुआ. पहली नजर में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया. शादी होने के बाद इरशाद वली ने अपना कैडर बदलकर एमपी कर लिया.
आईएएस तेजस्वी नायक और स्वाती मीणा तेजस्वी नायक-स्वाती मीणा:स्वाति मीणा नायक 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं. उन्होंने वर्ष 2009 बैच के आईएएस अफसर तेजस्वी नायक से 25 मई 2014 को विवाह किया था. दोनों की ही मुलाकात काम के दौरान हुई. उस समय स्वाति सीधी में और तेजस्वी कटनी में पोस्टेड थे. पहचान दोस्ती में बदली और फिर प्यार के बाद उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. स्वाती जहां राजस्थान में जन्मी और पली बढ़ी तो वहीं तेजस्वी मूल रूप से कर्नाटक के सिरसी के रहने वाले हैं.
Valentine Week 2023: ये हैं MP के मोस्ट पॉपुलर अवेटेड ऑफिसर्स, जिनको है अपने वैलेंटाइन का इंताजर
सिद्धार्थ चौधरी-सुलेखा गुप्ता:मूलरूप से छत्तीसगढ़ जसपुर के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर सिद्धार्थ चौधरी की ससुराल ग्वालियर के गुप्ता परिवार में है. सर्विस में चयनित होने के बाद वर्ष 1996 में ग्वालियर, भिंड, मुरैना आदि में पोस्टिंग रही तो रिश्तेदारों के जरिए वे सुलेखा गुप्ता के संपर्क में आए. तब सुलेखा गुप्ता कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं. करीब 14 महीने तक मेल मुलाकात का सिलसिला चला और आखिरकार परिवार की सहमति से दोनों 14 नवंबर 1998 में विवाह बंधन में बंध गए. इस साल इन्हें 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. पुलिस अफसरों के बीच इनकी जोड़ी को आदर्श माना जाता है.
पहली निगाह में परवान चढ़ा प्यार, क्रिकेट की पिच पर इजहार, तगड़ी फील्डिंग के बाद जीती शादी की ट्रॉफी
अक्षय चौधरी-रिचा जैन:यह यंग कपल हैं और दोनों ही राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 2018 बैच के अफसर हैं. इनकी पोस्टिंग इस समय भोपाल में है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई. इसके पहले अक्षय चौधरी नायब तहसीलदार बन चुके थे. इन्होंने पीएससी एग्जाम दिया और पुलिस सेवा में चयनित हो गए. एक साल की ट्रेनिंग के दौराना मुलाकात होने के बाद एक दूसरे का होने का मन बना लिया और जनवरी 2019 में विवाह बंधन में बंध गए. अब अक्षय चौधरी एसीपी एमपी नगर हैं और रिचा जैन एसीपी भोपाल हैं और उनके पास निशातपुरा संभाग का चार्ज है. दोनों ही सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं और जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.