मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में आयुष की 'वैद्य आपके द्वार' योजना शुरू, 40 हजार मोबाइल पर ऐप डाउनलोड

राज्य में 'वैद्य आपके द्वार' योजना शुरू की गई है. इसके लिए विभाग ने एक ऐप भी बनाया है. प्रदेश में करीब 40 हजार मोबाइल पर ऐप डाउनलोड किया जा चुका है.

Vaidya your door
वैद्य आपके द्वार

By

Published : Apr 14, 2022, 6:51 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में आमजन को घर बैठे आयुष स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके, इसके लिए राज्य में 'वैद्य आपके द्वार' योजना शुरू की गई है. इसके लिए विभाग ने एक ऐप भी बनाया है. प्रदेश में करीब 40 हजार मोबाइल पर ऐप डाउनलोड किया जा चुका है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष विभाग ने 'वैद्य आपके द्वार' योजना भी शुरू की है. योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों को जन-सामान्य में लोकप्रिय बनाने के लिये औषधीय पौधों का वितरण भी किया जा रहा है. (health scheme mp)

1500 परिवारों को वितरित किए गए औषधीय पौधेः बताया गया है कि आयुष विभाग द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से लगभग 1500 परिवारों को जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में औषधीय पौधे वितरित किये गये. इसके साथ ही जन-सामान्य को औषधीय पौधों के लाभ एवं उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई है. प्रदेश में करीब 45 हजार परिवारों को औषधीय पौधे वितरित किये गये हैं. (Vaidya aapke dwar scheme mp)

MP में आयुष्मान योजना के 2.5 करोड़ हितग्राही, सरकार ने 4.70 करोड़ का लक्ष्य रखा : CM शिवराज

इस योजना के तहत बनाए गए ऐप के माध्यम से जन-सामान्य को घर बैठे नि:शुल्क लाइव वीडियो कॉल पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐप के माध्यम से नागरिक अपना पंजीयन कराने के बाद सुविधा अनुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति का चयन कर सकते हैं. वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर से अब तक प्रदेश में करीब 40 हजार ऐप डाउनलोड किये जा चुके हैं.

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details