भोपाल।3 जनवरी से देश में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. शनिवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में 49 लाख से अधिक 15-18 आयुवर्ग के बच्चे हैं, जबकि 60 प्लस बुजुर्गों की संख्या 71 लाख से अधिक है. इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी हैं, जिन्हें टीके लगने है.
बैठक में अभियान की तैयारी होगी रूपरेखा
15 से 18 साल के बच्चों को टीका (Vaccines for Children) लगाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि 3 जनवरी से पहले बैठक कर पूरी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जायेगा. एमपी में 49 लाख 27 हज़ार 835 बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. वहीं हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी (बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से वैक्सीन की Corona Precaution Dose का विकल्प दिया जाएगा. राज्य में 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों की संख्या 71 लाख 62 हज़ार 15 है.