मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccines for Children: एमपी सरकार ने भी शुरू की तैयारी, प्रदेश के 49 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण - MP latest News

मध्य प्रदेश में भी 3 जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccines for Children) शुरू होगा. इसे लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एमपी में 49 लाख से अधिक बच्चे 15-18 साल की आयु वर्ग में आते हैं. जबकि 71 लाख बुजुर्ग है, जिनकी आयु 60 से अधिक है.

Vaccines for Children
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Dec 26, 2021, 4:10 PM IST

भोपाल।3 जनवरी से देश में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. शनिवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में 49 लाख से अधिक 15-18 आयुवर्ग के बच्चे हैं, जबकि 60 प्लस बुजुर्गों की संख्या 71 लाख से अधिक है. इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी हैं, जिन्हें टीके लगने है.

Omicron in MP: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर मरीजों की जानकारी छिपाने का लगाया आरोप, तैयारियों को लेकर पूछे कई सवाल

बैठक में अभियान की तैयारी होगी रूपरेखा

15 से 18 साल के बच्चों को टीका (Vaccines for Children) लगाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि 3 जनवरी से पहले बैठक कर पूरी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जायेगा. एमपी में 49 लाख 27 हज़ार 835 बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. वहीं हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी (बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से वैक्सीन की Corona Precaution Dose का विकल्प दिया जाएगा. राज्य में 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों की संख्या 71 लाख 62 हज़ार 15 है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

पथ भ्रमित हैं दिग्विजय- सारंग

वहीं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 70 साल की उम्र में वो पथ भ्रमित हो गए है. विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह का काम हिंदुओं को बदनाम करना, उनका मज़ाक उड़ाना, महान लोगों पर उंगली उठाना है. ये उनकी आदत हो गयी है. जनता को गुमराह करना उनकी आदत है. साथ ही विवादित बयान पर कहा कि सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं दिग्विजय सिंह.

वर्चुअली मनाएंगे बर्थडे

29 दिसम्बर को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का जन्मदिन है. लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए उन्होंने अपना बर्थडे वर्चुअल मनाने की बात कही. सारंग के अनुसार कोरोना को देखते हुए यह हम सब कि जिम्मेदारी है कि हम भीड़ इकट्टठी न होने दें. उन्होंने जन्मदिन पर किसी से भी फिजिकली नहीं मिलने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details