मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP:16 जनवरी को शुरू होगा टीकाकरण अभियान - भोपाल में बनें पांच केंद्र

मध्यप्रदेश में 16 जनवरी को 5000 टीकाकरण केंद्रों पर 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होगा. जिसके लिए भोपाल में पांच स्वास्थ्य केंद्र बना दिए गए हैं.

Corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 11, 2021, 8:28 PM IST

भोपाल।16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. वैक्सीन के संग्रहण और वितरण को लेकर पहले ही तैयारियां की जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक देशभर के करीब 5000 टीकाकरण केंद्रों पर 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होगा. जिसके बाद पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश में भी 16 जनवरी से ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा. जिसके लिए बूथ स्तर तक की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है.

राजधानी में बने 5 केंद्र पर होगा उद्घाटन

राजधानी भोपाल में भी टीकाकरण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. भोपाल के 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ 16 जनवरी को किया जाएगा. इनमें हमीदिया अस्पताल,जेपी अस्पताल, बैरागढ़ सिविल अस्पताल, कोलार, गांधीनगर और बेरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चिन्हित किया गया है.

5 दिन में टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 5 दिन में टीकाकरण के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए कोविन पोर्टल की मदद ली जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है, उनका कोविन पोर्टल पर पंजीयन किया गया है, इनकी मैपिंग भी इसी पोर्टल के जरिए की जाएगी. जिस भी स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगना है. उसे टीकाकरण केंद्र पर आने का समय और लोकेशन की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी. इसमें आधार कार्ड की जानकारी के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. पहले चरण में करीब 4 लाख 16 हज़ार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जिनमें 3,95,117 सरकारी कर्मचारी और 84977 निजी अस्पताल के हेल्थ वर्कर्स शामिल है.

मध्यप्रदेश में बने 302 बूथ

वहीं बात पूरे मध्यप्रदेश की की जाए तो मध्यप्रदेश में करीब 302 बूथों पर वैक्सीन का उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा. देश में सबसे ज्यादा बूथ उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 852 है. वह दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 511, तीसरे नम्बर पर पश्चिम बंगाल में 353, चौथे नम्बर पर आंध्र प्रदेश में 332 और पांचवे नम्बर तमिलनाडु में 307 केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details