इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. पहले ही दिन गर्भवती महिलाओं में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. हालांकि कई स्थानों पर इस दौरान अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली. जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में कई गर्भवती महिलाएं वैक्सीन लगवाने पहुंची . इंदौर में आज पीसी सेठी अस्पताल और एमवाय अस्पताल सहित शहर के पांच हॉस्पिटल में गर्भवतियों को टीका लगाया जाएगा.
इंदौर में वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी भीड़ इंदौर में गर्भवती महिलाओं में दिखा उत्साह
रिमझिम बारिश के बीच टीका लगवाने को लेकर गर्भवती महिलाओं में उत्साह देखने को मिला. शहर के चिन्हित वैक्सीनेशन सेंटर पर गर्भवती महिलाओं की भीड़ देखी गई. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि टीका लगवाने वाली महिलाओं का अगले 20 दिनों तक सुमन हेल्प डेस्क के माध्यम से फॉलोअप लिया जाएगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए हेल्पलाइन (1075, 104) नंबर भी जारी किया है. इंदौर में पांच अस्पताल गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए चिन्हित किए गए हैं.
ग्वालियर में वैक्सीनेशन सेंटर में लगी महिलाओं की कतार - एमवाय अस्पताल
- पीसी सेठी अस्पताल
- बाणगंगा अस्पताल
- नंदानगर प्रसूति केंद्र
- मांगीलाल चूरिया अस्पताल
जबलपुर संभाग में बनाए गए 80 सेंटर
जबलपुर संभाग में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने के लिए 80 सेंटर बनाए गए हैं. जबलपुर और छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज सहित सभी जिलों के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन लगवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए भी वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जो अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने में अपनाई जा रही है. गर्भवती महिला सीधे डेडिकेटेड सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवा सकती है.
'मरहम' के चक्कर में गहरा न जाए 'घाव', टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में मची भगदड़, देखें वीडियो
ग्वालियर में पहले दिन दिखी अव्यवस्थाएं
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की गई. यहां महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी यानी माधव डिस्पेंसरी में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. जानकारी के अभाव में कई महिलाएं सामान्य वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गई थी. माधव डिस्पेंसरी में भी गर्भवती महिलाओं के बैठने की ठीक से व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसकी वजह से कई महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा.