भोपाल। आज से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भोपाल के 45 शासकीय और निजी स्कूलों को चिन्हित कर 18+ के लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक कराने वाले लोगों को टीकाकरण करने के लिये की गई है. इस ऐप के थ्रू ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि इसमें केवल 100 लोगों को ही स्लॉट दिया गया है. और उनको सुबह 9 से 11 बजे का समय दिया गया है, यानी प्रत्येक केंद्र पर 100 ही टीके लगाए जाएंगे. इस हिसाब से पूरे भोपाल के 45 सेंटरों में 4500 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 9 बजे का दिए गए समय पर टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया था. क्योंकि वैक्सीन पहुंची ही नहीं थी.
कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट करें बुक
भोपाल में टीकाकरण के लिये परेशान होते 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुछ राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत भोपाल के 45 शासकीय और अशासकीय स्कूलों को चिन्हित कर कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके तहत पूरे शहर में 4500 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों को सुबह 9 बजे से 11 तक का समय दिया गया है. कटारा के सेंट फ्रांसिस स्कूल में बने सेंटर पर टीकाकरण 10 बजे शुरु हुआ. क्योकि यहां वैक्सीन ही लेट पहुंची है लेकिन लोग समय पर लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए देखे गए.
ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'