मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccination Maha Abhiyan: महाअभियान को लेकर प्रशासन तैयार, हर दिन 1.50 लाख का लक्ष्य - hindi news

कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार 21 जून यानी सोमवार से महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Maha Abhiyan) शुरू करने जा रही है. इस अभियान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. अभियान के तहत पहले दिन 1.50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.

Vaccination Maha Abhiyan
टीकाकरण महाअभियान

By

Published : Jun 20, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 7:47 AM IST

भोपाल। कोरोना के खिलाफ 21 जून से महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Maha Abhiyan) शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और अध्यक्षों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की. साथ ही आग्रह किया कि समाज के लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आएं. साथ ही अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. कलेक्टर ने कहा कि 300 से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के लिए लिस्ट देने पर विशेष कैंप लगाकर टीम भेजी जाएगी.

महाअभियान को लेकर प्रशासन तैयार
कोरोना के खिलाफ महा वैक्सीनेशन अभियान
बता दें कि इस अभियान को सम्पूर्ण जिले में आयोजित किया जाएगा. इस अभियान के तहत पहले दिन 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कराने का लक्ष्य रखा गया है. महा वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए सभी से चर्चा कर इस अभियान से जोड़ा गया है. कलेक्टर लवानिया ने सभी अधिकारियों को कहा है कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर कार्य करें. साथ ही जिन क्षेत्रों में रह रहे हैं उन क्षेत्रों में भी लोगों को प्रेरित करें.

यहां बनेंगे वैक्सीनेशन केंद्र
दरअसल, जिला अधिकारियों को 45 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में विभिन्न विभाग के 18+ के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. कलेक्टर ने कहा कि, 'हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए. वैक्सीनेशन के लिए ऐसी जगहों पर केंद्र बनाया जाए, जहां अधिक से अधिक लोग आ सकें. वैक्सीनेशन सेंटर कम्युनिटी हॉल, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऐसी जगह बनाए जाएंगे जहां, अधिक से अधिक लोग पहुंच सकें.


लगेंगे दोनों डोज

गौरतलब है कि महा वैक्सीनेशन के अंतर्गत पहला और दूसरा दोनों डोज लगाए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. कोई भी व्यक्ति अपना आईडी, आधार कार्ड और पहचान पत्र ले जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है. गर्भवती महिला को छोड़कर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है. वैक्सीनेशन के लिए चुनाव प्रबंधन की तरह बूथ लेवल पर प्लानिंग की जा रही है. इसके लिए बूथ लेवल पर जिला और राज्य स्तर के प्रेरक व्यक्तियों को भी आइकॉन बनाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.

प्रेरक व्यक्तियों को बनाया गया आइकॉन
बता दें कि प्रेरक व्यक्ति विशेष खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति, धर्मगुरु होंगे, जो लगातार आस-पास के क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसमें सभी खेलों के खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, पद्म भूषण, समाजसेवी, समाज के अध्यक्ष आदि भी सम्मिलित होंगे.

MP Corona Update: देश में 24 घंटे में 60753 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 1647 की मौत

पहले दिन 1.50 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
इस महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) को उत्साहपूर्वक माहौल में शुरू किया जाएगा. इसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इसके साथ ही पहले दिन 1 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details