मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के दौरान हो रहा टीकाकरण - कोरोना

लॉकडाउन के बीच भी प्रशासन की पहल पर टीकाकरण जारी है. सभी उम्र के लोग टीका लगवाने आ रहे हैं. हाल में भोपाल के बिलखो की रहने वाले 105 साल की बुजुर्ग महिला ने भी टीकाकरण करवाया.

vaccination continue during lockdown
lockdown में भी टीकाकरण

By

Published : Apr 13, 2021, 9:15 AM IST

भोपाल। प्रदेश सहित आज पूरे जिले में संपूर्ण लॉक डाउन है. लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अभी भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.शहर के सभी केंद्रों में कोविड-19 का काम लगातार जारी है. कोरोना से लड़ाई में सभी उम्र के लोग आगे आ रहे हैं . लोग वैक्सीनेशन भी करा रहे हैं. शहर में लगातार कोरोना टेस्ट के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं.

लॉकडाउन के बीच भी हो रहा टीकाकरण

राजधानी में लॉकडाउन में भी चल रहा. टीकाकरण अभियान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान भी जारी है. राजधानी में 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण कराने की अपील प्रशासन लगातार कर रहा है. 45 साल या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है. टीकाकरण के लिए सिर्फ अपने आधार कार्ड साथ रखने की जरुरत है. शासकीय चिकित्सालय, प्रशासन ने निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण की निशुल्क व्यवस्था की है.

इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्ग

निजी अस्पतालों में 250 रुपए में टीकाकरण

निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रुपए में यह वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रशासन शहर की सभी बड़ी कालोनियों में यह कैंप आयोजित कर टीकाकरण अभियान चला रहा है. राजधानी में 106 साल की वृद्ध महिला कमली बाई ने भी टीकाकरण करवाया. कमली बाई भोपाल के बिलखो गांव में रहती हैं. काफी संख्या में बच्चे अपने बुजुर्ग मां-बाप को टीकाकरण केंद्रों में ले जाकर टीकाकरण करवा रहे हैं. भोपाल में कुल 18152 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया. बैरसिया में 892, गोविंदपुरा हुजूर और फंदा में 786, कोलार अर्बन में 1748, बैरागढ़ में 1366,चांदवड में 1144, टीटी नगर और बरखेड़ी में 1551,एमपी नगर और बाणगंगा में 1714, कोलार में 4719, गोविंदपुरा में 2770 और जेपी नगर में 1462 टीकाकरण किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details