भोपाल। प्रदेश सहित आज पूरे जिले में संपूर्ण लॉक डाउन है. लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अभी भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.शहर के सभी केंद्रों में कोविड-19 का काम लगातार जारी है. कोरोना से लड़ाई में सभी उम्र के लोग आगे आ रहे हैं . लोग वैक्सीनेशन भी करा रहे हैं. शहर में लगातार कोरोना टेस्ट के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं.
लॉकडाउन के बीच भी हो रहा टीकाकरण
राजधानी में लॉकडाउन में भी चल रहा. टीकाकरण अभियान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान भी जारी है. राजधानी में 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण कराने की अपील प्रशासन लगातार कर रहा है. 45 साल या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है. टीकाकरण के लिए सिर्फ अपने आधार कार्ड साथ रखने की जरुरत है. शासकीय चिकित्सालय, प्रशासन ने निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण की निशुल्क व्यवस्था की है.