आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. MP में स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र 31 तक बंद, बच्चों के घर पहुंचेगा रेडी-टू-ईट पोषण आहार
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों और स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए इन्हें बंद रखने का फैसला लिया गया है. बच्चों और महिलाओं के लिए कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करते हुए रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार के साथ ही अन्य सेवाएं जारी रहेंगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. corona in telangana : 30 जनवरी तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, सोमवार को होगी कैबिनेट की बैठक
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तेलंगाना सरकार ने 30 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला किया है. वहीं सीएम के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी. पढ़ें पूरी खबर...
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. MP corona Update: 24 घंटे में 6380 नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार, उज्जैन में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave in MP) में प्रदेश में स्थिति बेकाबू हो रही है. संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 6380 नए मरीज मिले हैं, वहीं एक्टिव केस बढ़कर 30109 हो गया है. उज्जैन में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे ने शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. एमपी बीजेपी को मिला टारगेट से कम चंदाः 2 महीने में जुटाने थे 100 करोड़, मिले सिर्फ 20 करोड़ रुपए
मध्य प्रदेश बीजेपी पार्टी के लिए फंड (MP BJP Fund) जुटाने की कवायद में जुट गई है. 11 फरवरी तक 100 करोड़ का चंदा जमा करने का लक्ष्य है, फिलहाल 100 करोड़ में से सिर्फ 22% राशि ही जुटाई गई है. इसे लेकर पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. यहां पढ़ें खबर
3. हाईटेक तरीके से होगा बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट, नए फार्मेट में एक पन्ने पर 5 पन्ना प्रमुख
मध्य प्रदेश में बीजेपी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए हर तरह की कोशिश में लगी हुई है. 20 जनवरी से शुरु होने वाले विस्तारक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी बैठक बुलाई गई. बैठक में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को मजबूत करने पर भी मंथन हुआ. एक पन्ने से 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही मॉनिटरिंग भी होगी ताकि बूथ लेवल पर वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके. विस्तार से पढ़ें खबर
4. MP Leaders in UP Election: यूपी में मोर्चा संभालेंगे कमलनाथ-दिग्विजय, MP कांग्रेस के कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आलाकमान ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि बेहतर परिणाम आ सकें. खासतौर पर मध्य प्रदेश से सटी यूपी की विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं को एक्टिव किया गया है. जल्द ही बड़े नेता भी मोर्चा संभालेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
5. जबलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा, कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत अपने एकदिवसीय दौरे के लिए जबलपुर पहुंचे हैं (RSS chief Mohan Bhagwat in jabalpur). आरएसएस प्रमुख जबलपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. लेकिन किसी तरह का सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं होगा. यहां पढ़ें खबर
6. दुनिया को सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन का निधन, 16 की उम्र में ली अंतिम सांस
मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने में अहम योगदान देने वाली कॉलर वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब इस दुनिया में नहीं रही. बाघिन ने आठ बार में कॉलर वाली बाघिन 29 शावकों को जन्म दिया है. बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. विस्तार से पढ़ें खबर
7. वैक्सीनेशन को 1 साल पूरा, सीएम शिवराज बोले टीका ही कोरोना से बचाव का मुख्य उपाय, PM मोदी को दिया धन्यवाद
कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम की मौजूदगी में दो स्वास्थकर्मियों को प्रिकॉशन डोज भी लगाई गई. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
8. MP Leaders in UP Election: यूपी चुनाव में एमपी के कई नेताओं को मिली जिम्मेवारी, नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे जीत का दावा
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में जोर भरने के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश के प्रभावी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. हालांकि अभी कुछ नेता ऐसे हैं जिन्हें और जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. यहां पढ़ें खबर
9. उत्तराखंड : हरक सिंह रावत को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
हरक सिंह रावत को बीजेपी ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उन्हें कैबिनेट से भी हटा दिया गया है. सोमवार को उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर
10. covaxin postal stamp : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डाक टिकट जारी किया
टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र ने डाक टिकट जारी किया है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने पिछले साल एक अप्रैल को टीके की 10 करोड़ खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर ली थी. पढ़ें पूरी खबर
11. कोरोना प्रोटोकॉल : विश्व बैंक ने स्कूलों को बंद रखने पर उठाए सवाल
विश्व बैंक शिक्षा निदेशक (World Bank's Global Education Director) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम कम है, लेकिन स्कूल बंद करने की लागत बहुत अधिक है. उन्होंने स्कूलों को बंद रखने के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
12. प. बंगाल की झांकी खारिज, ममता ने पीएम को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर निष्पक्षता से काम नहीं करने का आरोप लगाया है. ममता ने मोदी सरकार के उस फैसले पर आपत्ति जताई है, जिसमें प.बंगाल की झांकी को रिजेक्ट कर दिया (rejection of west Bengal tableau) गया है. बंगाल ने नेताजी को इस पर अपना विषय चुना था. केंद्र का कहना है कि इस बार आजादी का अमृत महोत्व मनाया जा रहा है, लिहाजा उससे जुड़ी ही थीम को मंजूरी दी जा रही है.पढ़ें पूरी खबर.
13. सपा प्रमुख बोले, पूर्व पुलिस कमिश्नर अरुण असीम के खिलाफ EC से करेंगे शिकायत
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह चुनाव आयोग से पूर्व पुलिस कमिश्नर अरुण असीम के खिलाफ शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे अब जाकर पता चल रहा है कि कैसे पुलिस अधिकारी भाजपा के लिए काम करती थी. यादव ने कहा कि अगर आयोग कार्रवाई नहीं करेगा, तो उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
14. यूपीए सरकार के आर्थिक सलाहकार रह चुके कौशिक बसु बोले- महंगाई-बेरोजगारी बढ़ी, मांग घटी, चिंतित करने वाली अर्थव्यवस्था
मोदी सरकार का अर्थप्रबंधन चिंतित करने वाला है. यह स्टैगफ्लेशन (facing stagflation) वाली स्थिति में जा चुकी है. यानी महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी भी बढ़ रही है, लेकिन मांग घट रही है. यह दावा यूपीए सरकार के आर्थिक सलाहकार रह चुके कौशिक बसु (Kaushik Basu) ने किया है. बसु ने कहा कि भारत की मौजूदा स्थिति वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूरे राजकोषीय नीति तंत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर.
15. UP Assembly Election 2022: योगी कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह और विधायक आरके वर्मा समर्थकों समेत सपा में शामिल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व भाजपा नेता दारा सिंह चौहान के साथ ही कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने आज सपा का दामन थामा. सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं का पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया. वहीं, योगी कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के साथ ही पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र चौहान, पूर्व प्रत्याशी मोहन चौहान, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा बृजभान चौहान के अलावा अपना दल के विधायक डॉ. आरके वर्मा सपा में शामिल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.
16. कुलदीप सेंगर की बेटी का प्रियंका पर निशाना, बोलीं - आरोप तो आपके भाई पर भी लग रहे हैं
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के भाई पर भी आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आशा सिंह के खिलाफ कई आरोप लग चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ
1. इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीजों का धुएं से घुटा दम, दूसरे कमरे किए गए शिफ्ट
इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू (Fire Medanta Hospital in Indore) आग लगने से हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पाया गया. वहीं मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. कलयुगी चाचा की करतूत, 6 साल की भतीजी से किया दुष्कर्म फिर गला दबाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले में एक कलयुगी चाचा ने अपनी ही 6 साल की (Rape and murder in shivpuri) मासूम भतीजी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने उसकी लाश को अपने घर में छुपाकर रखा था. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यहां पढ़ें खबर
3. ये तो हद है! 2 हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए बुजुर्ग ने पी लिया नाले का गंदा पानी, वीडियो वायरल
विदिशा के एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 60 साल का एक बुजुर्ग नाली का पानी पीता नजर आ रहा है. ऐसा उसने शर्त जीतने के लिए किया. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. विस्तार से पढ़ें खबर
EXCLUSIVE
1. अच्छी पहल: 'राम' नाम ने बचा लिया पहाड़, जानें क्या है मामला
छतरपुर में पहाड़ों को बचाने के लिए युवाओं ने एक अच्छी पहल की है. युवाओं ने पहाड़ों पर भगवान राम का नाम लिखा है. इससे पहाड़ पर होने वाले औषधीय पेड़ और पहाड़ सुरक्षित हैं. जिले भर में युवाओं की इस पहल की सराहना की जा रही है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
SPECIAL
1. वाराणसी विश्वनाथ धाम : अब 'चप्पल' पहनकर भी कर सकेंगे दर्शन, पर शर्त ये है...
काशी विश्वनाथ मंदिर में चप्पल पहनकर (Special slippers for Vishwanath temple Varanasi) भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन एक शर्त भी लगाई गई है. आप अपने चप्पल नहीं, बल्कि खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित खास चप्पल को ही पहन सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO
1. चाइनीज मांझे से मौत पर एक्शन, मांझा बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, विक्रेता का मकान तोड़ा
मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को मांझे से हुई एक युवती की मौत के मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने शास्त्री नगर और इंदौर गेट में पतंग का व्यासाय करने वालों के घरों पर घावा बोल दिया. अधिकारियों ने चाइनीज मांझा बेचने वाले पतंग कारोबारियों के मकान को जेसीबी से तोड़ डाला. प्रशासन का कहना है कि आगे और भी चाइना मांझा बेचने वालों के घरों पर कार्रवाई की जायेगी. यहां क्लिक कर देखें वीडियो