भोपाल। प्रदेश (MP) में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के जन्मदिन (birthday) पर महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination MahaAbhiyan) चलाया जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने तमाम तैयारियां कर ली हैं. प्रदेश में 10,000 केंद्रों पर टीकाकरण (Vaccination) होगा, तो विभाग ने इसके लिए 32 लाख से अधिक लोगों को टीका (Vaccine) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. फिलहाल, केंद्रों पर तमाम तैयारियां पूरी हैं.
पीएम के जन्मदिन पर बनेगा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को यह अभियान (Vaccination MahaAbhiyan) होगा. इस दिन 32 लाख लोगों को टीका (Dose) लगाने का टारगेट रखा है. इधर, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का कहना है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विशेष अभियान (vaccination campaign) के तहत 32 से 35 लाख लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. फिलहाल, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सितंबर अंत तक प्रदेश में 5.50 करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का भी टारगेट रखा है.
32 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश (mp vaccination mahaAbhiyan) में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 25 अगस्त को 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया था. इससे पहले 21 जून को 17 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाकर भी रिकॉर्ड बनाया था. अगस्त माह में भारत सरकार से प्राप्त करीब 74.7 लाख डोज में से 73.9 लाख की खपत हो चुकी है.