भोपाल(Bhopal)। वैक्सीनेशन अभियान(vaccination) को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन नए एक्सपेरिमेंट (experiment)कर रहा है. इसी के तहत अब टीका लगवा चुके लोग सर्टिफिकेट(certificate) दिखा कर चुनिंदा होटल और रेस्टोरेंट में भोजन पर 10 से 15% छूट का आनंद ले सकते है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून से 30 जून तक 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान(vaccination mahaabhiyan) जिले में चलाया जाएगा.
टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाकर ले सकते है छूट का आनंद
गर्भवती महिलाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति जो 18+ का है ऑन साइट पहुंचकर टीकाकरण करा सकता है. रजिस्ट्रेशन केंद्र पर ही पंजीयन कराया जाएगा. व्यक्ति को अपना पहचान पत्र यानि आधार कार्ड साथ लाना होगा.भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान 21 जून से शुरु होगा.भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर 21 जून को वैक्सीन लगवाने वालों को भोपाल के रेस्टोरेंट्स में खाने पर 10 से 15% की छूट दी जाएगी.