भोपाल।आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में बैरसिया के स्थानीय जनपद सभा गृह में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव संबोधन सुना गया. उसके बाद बैरसिया के 10 लोगों को पात्रता पर्ची वितरित की गई.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि इंसान के पास पक्का घर ना हो तो वो कच्चे में रह लेता हैं, नए कपड़े ना हो तो पुराने से गुजरा कर लेता है. जैसे तैसे अपनी गुजर जिंदगी का गुजर बसर कर लेता है लेकिन रोटी के बिना जिंदा नहीं रह सकता. यह योजना लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. इस योजना से बैरसिया के 2700 नए लाभार्थीयो को राशन मिलेगा. इसके अलावा बैरसिया के 38 हज़ार लोग पहले से ही एक किलो गेंहू एक किलो चावल और दो रुपये किलो नमक योजना का लाभ ले रहे हैं.