मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उस्ताद जाकिर हुसैन के तबले की थाप से मंत्रमुग्ध हुए भोपालवासी

विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने राजधानी भोपाल के भारत भवन में मुक्ताकाशी मंच पर आयोजिक 'महिमा' कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. जाकिर हुसैन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता कार्यक्रम में मौजूद रहे और उनके तबला वादन का आनंद लिया.

bhopal

By

Published : Mar 3, 2019, 11:34 AM IST


भोपाल। विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने राजधानी भोपाल के भारत भवन में मुक्ताकाशी मंच पर आयोजिक 'महिमा' कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. जाकिर हुसैन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता कार्यक्रम में मौजूद रहे और उनके तबला वादन का आनंद लिया.


कार्यक्रम से पहले जाकिर हुसैन ने भगवान शंकर और मां पार्वती की वादना की. उनका कहना है कि भगवान शंकर के तांडव के 'ता' और मां पार्वती के लास्य के 'ला' से मिलकर ताल बने होते हैं. इसलिए सबसे पहले प्रार्थना करते हुए वादन शुरू किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत भवन विश्वविख्यात कला का केंद्र है और ऐसे केंद्र में आकर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से योगदान देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

bhopal


बता दें कि जाकिर हुसैन इससे पहले अपनी प्रस्तुति देने के लिए पिछले महीने भारत भवन के स्थापना समारोह में आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वह प्रस्तुति नहीं दे पाए इसलिये 'महिमा'नाम का खास कार्यक्रम उनकी प्रस्तुति के लिए आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details