भोपाल। राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां भीख मांगने नहीं जाने पर नाराज़ पति ने अपनी पत्नी की बेहरमी से दीवार पर सिर मारकर हत्या कर दी. घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद अरोपी मृत पत्नी के साथ 24 घंटे तक कमरे में रहा. आरोपी को टीलाजमालपुर पुलिस गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
भोपाल : शराब के लिए पत्नी से मंगवाता था भीख, मना करने पर पत्नी की कर दी हत्या - used to beg wife for liquor
राजधानी में एक युवक शराब के लिए अपनी पत्नी को भीख मांगने के लिए भेजता था, पत्नी के मना करने पर पति ने पत्नी के सिर को दीवार पर मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
शराब के लिए पत्नी से मंगवाता था भीख, मना करने पर पत्नी की कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार अरोपी अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था और शराब पीने के लिए पत्नी से भीख मंगवाता था. इसी कारण जब पत्नी घर छोड़कर जाने लगी तो अरोपी ने आवेश में आकर पहले बेलन से पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद सिर दीवार पर मारकर हत्या कर दी.
अरोपी पर पूर्व में कई अपराध दर्ज है, वही वह नशा करने का आदी भी है. करीब सात साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था.