मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहुरंगी उत्सव की सातवीं सभा में उर्मिला पांडे ने दी बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति - बुंदेली लोक गायन

भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में बहुरंगी उत्सव की सातवीं सभा में उर्मिला पांडे और साथी कलाकारों ने बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति दी.

Urmila Pandey performed the Bundeli folk singing
उर्मिला पांडे ने दी बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति

By

Published : Feb 20, 2020, 4:18 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 7:23 AM IST

भोपाल। कलाओं के घर भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में बहुरंगी उत्सव में उर्मिला पांडे ने बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति दी. उर्मिला पांडे और साथी कलाकारों द्वारा बुंदेली लोक गायन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई.

उर्मिला पांडे ने दी बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति

इस दौरान साथी गायिकाओं अनामिका पांडे और सुमन सक्सेना ने बिहारी जी की रचना ऋतुराज महा छवि चाहे अली नर्मदे जी की वंदना की. इसके बाद भारत भवन की वर्षगांठ पर गीत शंकर की बारात पर पारंपरिक गीत हरि हरि भोलेनाथ बारात सजी है ब्रह्मा विष्णु आए होली गीत की प्रस्तुति दी.

मुख्य गायिका उर्मिला पांडे ने बताया कि उन्होंने भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ के सबसे पहले बधाई गीत गया.

Last Updated : Feb 20, 2020, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details