मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बजट को बताया बेहतरीन, कहा- सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल, देश का होगा तेजी से विकास - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है, इस बजट से देश का तेजी से विकास होगा. (Bhupendra Singh on budget)

Bhupendra Singh on budget
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Feb 1, 2022, 8:00 PM IST

भोपाल।आम बजट पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ये बजट बहुत ही अच्छा है. बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. विशेष रूप से गरीब, किसान और युवा वर्ग को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने बजट बनाया गया है.

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

'हर गरीब को मिलेगा आशियाना'
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हर गरीब के पास मकान हो इसके लिए वर्ष 2022-23 में 80 लाख मकान बनाने का बजट में प्रावधान किया गया है. हर घर जल योजना के तहत साफ पीने का पानी पहुंचाने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नदी जोड़ो योजना के अंतर्गत केन बेतवा योजना के लिए 44 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है.

बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट की प्रतिक्रिया, जानें क्यों कहा- वापस आ रहा है मुगल साम्राज्य

'MSP सीधे किसानों के खाते में जाएगी'
थ्री टियर शहरों के विकास के लिए मेगा सिटी बनाने का प्लान तैयार करने का प्रावधान बजट में किया गया है. बिचौलियों से किसानों को बचाने के लिए MSP अब सीधे उनके खाते में जाएगी. किसानों को इससे लाभ मिलेगा. युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान इस बजट में किया गया है. जिससे तेजी से देश का विकास होगा. नई ट्रेन चलाने का प्रावधान इस बजट में किया गया है. उन्होंने कहा कि समन्वित और विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बजट है. (Bhupendra Singh on budget) (union budget 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details