भोपाल।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, उससे अब पर्दा उठ गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने चुनाव को लेकर कहा है कि अब चुनाव नहीं टाले जाएंगे. वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद चुनाव करवाए जाएंगे. वोटर लिस्ट का पूरा काम 3 मार्च को पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद चुनाव होंगे.
3 मार्च के बाद नगरीय निकाय चुनाव
मध्यप्रदेश के अधिकतर नगरीय निकाय चुनाव एक साल पहले होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव लगातार टाले जा रहे थे. पहले ये चुनाव 2020 फरवरी में कमलनाथ कार्यकाल के दौरान होने थे, लेकिन महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के अलावा कई जिलों में वार्डों की सीमांकन के कारण चुनाव तय समय पर नहीं हो पाए थे. लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि वोटर लिस्ट का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद चुनाव होंगे, अब इलेक्शन नहीं टाले जाएंगे.