मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज फैसला हो सकता है.राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है कि चुनाव की सारी तैयारियां हो गई है. आज जनसंपर्क के जरिए जानकारी दी जाएगी.

State Election Commission
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Dec 26, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 2:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज फैसला हो सकता है. मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने संकेत दिए हैं कि आज फैसला हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर क्या होगा. उन्होंने कहा है कि कुछ मामलों में हम लोगों ने लीगल ओपिनियन लिया है. जिसका परीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद आज हम जनसंपर्क के जरिए आपको जानकारी देंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं. चुनाव की तारीख की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम आपको अपने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सभी तरह की जानकारी देंगे. आज आपको पता लग जाएगा कि क्या होना है क्या नहीं होना है.

जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

बीपी सिंह ने सीधे तौर पर तो चुनाव की तारीख या प्रक्रिया को लेकर कोई बात नहीं की है.उन्होंने कहा है कि हमारी चुनाव कराने की तैयारी पूरी है. बस कुछ मामलों में हम लोगों ने विधिक सलाह ली है. उसका परीक्षण कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं.

बीपी सिंह ने दी जानकारी

क्या कहा राज्य निर्वाचन आयुक्त ने

नगरी निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है. कब तक घोषणा हो सकती है कि सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम बताएंगे. अभी हम परीक्षण कर रहे हैं. हमें कुछ करना है या नहीं करना है. उसके लिए हम लोगों ने विधिक सलाह ली है. उसका परीक्षण किया जा रहा है. वह करके आज आपको किसी भी वक्त जनसंपर्क के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details