भोपाल।निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. हालांकि इनमें से कई ऐसे हैं जो पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज होकर मैदान में कूंदे हैं और अब बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत-हार का गणित बिगाड़ेंगे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं. किसी को कांच का गिलास, रेडियो, गैस स्टोव मिलेगा तो किसी को सिलाई मशीन. 22 जून को इन चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा.
निर्दलीय महापौर उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न :निर्दलीय महापौर उम्मीदवारों के लिए नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट,बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफ केस, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं.