भोपाल। नगरीय निकाय के पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतगणना 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 13 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि पहले चरण में 11 नगर पालिका निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद मे मदान होगा. मतदान ईवीएम से होगा. ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, नगर निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगर पालिका पार्षद के लिए गुलाबी और नगर परिषद पार्षद के लिए नीला रंग का मतपत्र लगाया जाएगा.
20 पहचान पत्रों में से एक जरूरी :मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 20 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र मतदान के लिए साथ में लाना होगा.नगर पालिका निगम महापौर और पार्षद के निर्वाचन के लिए नोट सहित 15 या उससे कम उम्मीदवार होने पर एक कंट्रोल यूनिट और 2 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा. पहले चरण में भोपाल नगर निगम के अलावा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाडा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में मतदान होगा. नगरीय निकायों में जीत दर्ज करने को लेकर उम्मीदवारों ने खूब पसीना बहाया है. बीजेपी ने इस बार महापौर पद पर ज्यादातर नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने भी 15 नए चेहरों को मैदान में उतारा है.