भोपाल। राजधानी के कमलापति आर्च ब्रिज को लेकर चल रहा विवाद जल्द ही थम सकता है. महापौर आलोक शर्मा के धरने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद जल्द ही आर्च ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा. जिसमें विकास कार्यों में श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए.
सीएम से चर्चा के बाद किया जाएगा आर्च ब्रिज का लोकार्पण, श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं- जयवर्धन सिंह - नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह
राजधानी भोपाल के कमलापति आर्च ब्रिज के विवाद को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सीएम से जल्द ही इस मामले में चर्चा की जाएगी और ब्रिज का लोकर्पण किया जाएगा.
भोपाल शहर के प्रथम नागरिक और महापौर आलोक शर्मा पिछले कुछ दिनों से राजधानी के कमलापति आर्च ब्रिज के लोकार्पण को लेकर विरोध जता रहे हैं. जिसको लेकर आज नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि फिलहाल नगर निगम कमिश्नर छुट्टी पर चल रहे हैं. उनके भोपाल लौटते ही इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की जाएगी और जल्द ही कमलापति आर्च ब्रिज का लोकर्पण भी किया जाएगा. साथ ही उन्होनें महापौर के धरने पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर श्रेय लेने की राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी विकास कार्य जनता के लिए ही होते है.