मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान कर्जमाफी पर सरकार का यूटर्न, कहा-आंकड़ों को लेकर दिए जांच के आदेश

किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रदेश में चल रही सियासी जंग में सरकार ने यूटर्न लिया है. हाल ही में सरकार ने माना था कि 26 लाख किसानों का कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफ किया है. अब सरकार का कहना है कि ये आंकड़े गलत हैं, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Sep 23, 2020, 2:54 PM IST

भोपाल। उप चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर किसान कर्ज माफी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सदन में सरकार की तरफ से आंकड़े पेश किए गए हैं कि 26 लाख किसानों का कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफ किया है, जिसके बाद अब सरकार ही इस जवाब के बाद घिरते नजर आ रही है.

मंत्री भूपेंद्र सिंह

इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि विधानसभा में जो जानकारी दी गई है वह ठीक नहीं थी, जांच के आदेश दिए गए हैं. कांग्रेस सरकार में कर्ज माफ नहीं किया गया है.

सिर्फ आंकड़ों का खेल खेला गया था. सदन में कृषि विभाग की तरफ से एक लिखित जवाब दिया गया था कि 26 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है, जिसमें किसानों का 50 लाख से एक लाख तक का कर्जा माफ हुआ है.

ये भी पढ़ें-सांसद केपी यादव ने लोकसभा में की गुना और अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग

विपक्ष की तरफ से पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने सरकार से जवाब मांगा था जिसका सरकार की तरफ से जवाब दिया गया था लेकिन उपचुनाव से पहले सरकार की तरफ से जो जवाब दिया गया है उसमें कहीं न कहीं कांग्रेस को संजीवनी दी गई है. क्योंकि बीजेपी की तरफ से हमेशा ये कहा गया है कि कांग्रेस ने किसानों के साथ खिलवाड़ किया है और कभी कर्ज माफ नहीं किया है सिर्फ बातें की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details