मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC Prelims 2021: आसान रहा पहला पेपर, GK के कम और हिस्ट्री के आए ज्यादा प्रश्न - bhopal

देशभर में यूपीएससी एग्जाम आयोजित का जा रही है. पहली पाली का पेपर देकर निकले छात्रों का कहना था कि पेपर जितना सोचा था उतना कठिन नहीं था. पेपर में GK की जगह हिस्ट्री के सवाल ज्यादा थे.

UPSC Prelims 2021
UPSC Prelims 2021

By

Published : Oct 10, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 3:37 PM IST

भोपाल। यूपीएससी एग्जाम की पहली पाली का पेपर काफी सरल रहा. पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना था कि "पेपर वैसे तो सरल था, लेकिन हिस्ट्री से जुड़े कुछ सवालों ने जरूर उन्हें परेशान किया. पेपर में GK से ज्यादा हिस्ट्री के सवाल थे. इसलिए पेपर अच्छा गया है. जितना सोचा था पेपर उतना टफ नहीं था." यूपीएससी की परीक्षा के लिए केंद्रों पर पहुंचे छात्र गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते नजर आए.

GK के कम और हिस्ट्री के आए ज्यादा प्रश्न

भोपाल के 57 सेटरों पर आयोजित हो रही परीक्षा
भोपाल के 57 सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में राजधानी के 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक हो चुकी है. अब दूसरी पाली का पेपर जारी है. इस दौरान अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

Madhya Pradesh Coal Crisis: पावर प्लांट के पास सिर्फ तीन दिन का स्टॉक, त्योहारों में हो सकता है बिजली संकट

संशय पर कंट्रोल रूम से सहयोग लेने के थे निर्देश
परीक्षा केंद्र प्रभारियों और स्कूल स्टाफ को इसके बारे में पहले ही अवगत कराया जा चुका था कि नियमों का पालन कराने में कोई ढील नहीं दी जाएगी. वहीं किसी भी प्रकार का संशय होने पर आयोग के कंट्रोल रूम से सहयोग लेने के लिए कहा छा. सभी केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए की गई है. वहीं हर केन्द्र पर 2-2 महिला व पुरुष कांस्टेबल की तैनाती भी है. परीक्षा केन्द्र पर कम तीव्रता का जैमर लगाया गया है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details