मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज UPSC Pre Exam 2021: परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर नहीं मिलेगा प्रवेश, एक्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ लें ये खबर - ETV bharat News

अगर आप आज यूपीएससी प्री परीक्षा (UPSC Pre Exam) दे रहे हैं और आपको परीक्षा केंद्र पर जाना है तो याद रखिए डिजिटल गैजेट्स के साथ ही जूते-मौजे पहनकर परीक्षा केंद्र में ना जाएं. अगर ऐसा किया तो आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के साथ परीक्षार्थियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. परीक्षा देने जाने से पहले इस खबर को जरूर देखें...

UPSC Pre Exam 2021
UPSC Pre Exam 2021

By

Published : Oct 9, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 6:20 AM IST

इंदौर/भोपाल।यूपीएससी प्री परीक्षा (UPSC Pre Exam) का आयोजन आज यानी 10 अक्टूबर को किया जा रहा है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा प्रबंधन ने कुछ गाइडलाइन तैयार की है. गाइडलाइन का पालन करने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. यूपीएससी परीक्षा के लिए भोपाल में 57 और इंदौर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पहला चरण सुबह 9:30 बजे और दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा.

डॉक्टर आरसी दीक्षित

केंद्रों पर परीक्षा से पहले तैयारियां पूरी

यूपीएससी परीक्षा के लिए भोपाल और इंदौर में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंदौर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 800 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरसी दीक्षित के अनुसार महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. केंद्रों को सेनीटाइज कराया गया है. परीक्षा शुरू होने से पूर्व एक बार दौबारा कक्षा को सैनिटाइज किया जाएगा.

गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को दिया जाएगा प्रवेश

रविवार को आयोजित की जाने वाली यूपीएससी परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत परीक्षा हॉल में पहुंचने से पहले छात्रों को गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. जानिए क्या है गाइडलाइन...

  • परीक्षा केंद्रों पर 20 मिनट पहले पहुंचे परीक्षार्थी
  • साथ में मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाना वर्जित
  • डिजिटल घड़ी की भी नहीं रहेगी अनुमति
  • जूते-मोजे पहनकर नहीं दिया जाएगा प्रदेश
  • अभ्यार्थी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य
  • सेनिटाइजर की पारदर्शी बोतल अंदर ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
  • एक रूम में 50% परीक्षार्थियों को ही बैठाने की व्यवस्था
  • ओरिजिनल पहचान पत्र और ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य

UPSC सेकंड रैंकर जागृति ने पढ़ाई और घर के काम को ऐसे किया मैनेज, दिया सफलता का मंत्र

1 घंटे पूर्व प्रवेश देना किया जाएगा शुरू

यूपीएससी प्री परीक्षा में दो चरण होंगे. जिसमें पहला चरण सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए परिक्षार्थियों को 8:30 से प्रवेश देना शुरू किया जाएगा. वहीं दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए 1:30 के परिक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. परिक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश के लिए अपना ओरिजिनल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है. वही परिक्षार्थियों को पहचान पत्र के साथ ई प्रवेश पत्र भी लाना अनिवार्य होगा.

भोपाल में 20 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

राजधानी भोपाल में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इनमें 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने कि लिए अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. परीक्षा से पहले केंद्रों पर साफ-सफाई के साथ ही बेंच और रूम को सेनेटाइज किया गया.

UPSC में खुद 4 बार हुए फेल, मुफ्त कोचिंग देकर 12 छात्र बनाए IAS & IPS, पढ़े Success Story

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा केंद्र प्रभारी और स्कूल स्टाफ को नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए है. वहीं किसी भी प्रकार का संशय होने पर आयोग के कंट्रोल रूम से सहयोग लेने के लिए कहा गया है. सभी केंद्रों पर बैठक व्यवस्था कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए की गई है. वहीं हर केंद्र पर 2 महिला और पुरुष कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर कम तीव्रता का जैमर लगाया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2021, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details