इंदौर/भोपाल।यूपीएससी प्री परीक्षा (UPSC Pre Exam) का आयोजन आज यानी 10 अक्टूबर को किया जा रहा है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा प्रबंधन ने कुछ गाइडलाइन तैयार की है. गाइडलाइन का पालन करने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. यूपीएससी परीक्षा के लिए भोपाल में 57 और इंदौर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पहला चरण सुबह 9:30 बजे और दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा.
केंद्रों पर परीक्षा से पहले तैयारियां पूरी
यूपीएससी परीक्षा के लिए भोपाल और इंदौर में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंदौर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 800 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरसी दीक्षित के अनुसार महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. केंद्रों को सेनीटाइज कराया गया है. परीक्षा शुरू होने से पूर्व एक बार दौबारा कक्षा को सैनिटाइज किया जाएगा.
गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को दिया जाएगा प्रवेश
रविवार को आयोजित की जाने वाली यूपीएससी परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत परीक्षा हॉल में पहुंचने से पहले छात्रों को गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. जानिए क्या है गाइडलाइन...
- परीक्षा केंद्रों पर 20 मिनट पहले पहुंचे परीक्षार्थी
- साथ में मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाना वर्जित
- डिजिटल घड़ी की भी नहीं रहेगी अनुमति
- जूते-मोजे पहनकर नहीं दिया जाएगा प्रदेश
- अभ्यार्थी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य
- सेनिटाइजर की पारदर्शी बोतल अंदर ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
- एक रूम में 50% परीक्षार्थियों को ही बैठाने की व्यवस्था
- ओरिजिनल पहचान पत्र और ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य
UPSC सेकंड रैंकर जागृति ने पढ़ाई और घर के काम को ऐसे किया मैनेज, दिया सफलता का मंत्र