मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC Prelims Exam 2020: भोपाल के 59 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई यूपीएससी परीक्षा

आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims Exam 2020 ) का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल में 59 परीक्षा केंद्रों पर दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 22 हजार 372 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

UPSC Prelims Exam
यूपीएससी

By

Published : Oct 4, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:04 AM IST

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims Exam 2020) का आयोजन आज देशभर के परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. राजधानी भोपाल के 59 परीक्षा केंद्रों पर भी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यूपीएससी की परीक्षा 22 हजार 372 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हो रहे है. परीक्षा का पहला चरण सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ, जिसके लिए परीक्षार्थी 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे. सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों ने केंद्र में प्रवेश लिया.

यूपीएससी परीक्षा
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है. परीक्षा के पहले चरण में विभिन्न केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. भोपाल के नवीन स्कूल के बाहर सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचे. परीक्षार्थियों के लिए बस स्टैंड्स, एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षा केंद्रों से जुड़ी जानकारी परीक्षार्थियों को दी जा रही है. राजधानी के कंटेंमेंट जोन जहांगीराबाद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में भी यूपीएससी का परीक्षा केंद्र बनाया गया. जहां केवल 80 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई. क्योंकि कंटेंटमेट जोन में भीड़ ना हो इसको देखते हुए इस केंद्र पर सबसे कम परीक्षार्थियों की सिटिंग की गई. इसी तरह अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम देखे गए. भोपाल के शासकीय नवीन, शासकीय निशातपुरा, ट्री हिल्स, शासकीय गोविंदपुरा, गोल्डन बर्ड्स पब्लिक स्कूल समेत अन्य 59 केंद्रों पर यूपीएससी की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है.
Last Updated : Oct 4, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details