UPSC Prelims Exam 2020: भोपाल के 59 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई यूपीएससी परीक्षा
आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims Exam 2020 ) का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल में 59 परीक्षा केंद्रों पर दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 22 हजार 372 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims Exam 2020) का आयोजन आज देशभर के परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. राजधानी भोपाल के 59 परीक्षा केंद्रों पर भी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यूपीएससी की परीक्षा 22 हजार 372 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हो रहे है. परीक्षा का पहला चरण सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ, जिसके लिए परीक्षार्थी 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे. सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों ने केंद्र में प्रवेश लिया.