मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC CS Pre Exam 2020:संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर शुरू - UPSC CS Pre Exam

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. राजधानी भोपाल में कुल 22 हजार 372 परीक्षार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई छात्र उपस्थित नहीं रहे.

upsc cs pre exam 2020
संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

By

Published : Oct 4, 2020, 4:53 PM IST

भोपाल।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि कोरोना के बीच परीक्षा का नया अनुभव है. एग्जाम हाल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया गया. एक क्लास में कहीं 12 तो कहीं 4 बच्चों को बैठाया गया था. फेकल्टी भी बच्चों से बहुत दूर बैठे थे.

संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

राजधानी के 59 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई, गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मास्क और सेनेटाइजर की बोतल के साथ बच्चों को एग्जाम हॉल में एट्री मिली. परीक्षार्थी ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा था और परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था भी अच्छी थी. बच्चों को सोशल डिस्टेंस के साथ सिटींग अरेंजमेंट कराया गया था, और जो बच्चे बाहर जिले से आये हैं, उनके लिए भी परीक्षा केंद्र के अंदर एग्जाम से पहले बैठने की व्यवस्था की गई.

आज देशभर में यूपीएससी की परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए. वहीं राजधानी भोपाल में कुल 22 हजार 372 परीक्षार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई छात्र उपस्थित नहीं रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details